Mon. May 5th, 2025

आईएफएस के दल को ट्रेंकुलाइज करने का प्रशिक्षण दिया

नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनि की रेती के सुशीला हर्बल गार्डन और लिसा डिपो में 2023 बैच के 120 आईएफएस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। आईएफएस अधिकारियों को जंगली जानवरों को ट्रेंकुलाइज करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। एक सप्ताह तक ट्रेनिंग लेने के बाद सभी आईएफएस अधिकारी वापस लौटेंगे। बुधवार को आईएफएस अधिकारी लिसा डिपो और सुशीला देवी हर्बल गार्डन पहुंचे। डीएफओ अमित कुंवर, एसडीओ नरेंद्र नगर किशोर नौटियाल और एसडीओ देवप्रयाग अनिल पैन्यूली के नेतृत्व में सभी आईएफएस अधिकारियों ने वन विभाग में कार्य करने की प्रणाली को गहराई से समझा। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जंगली इलाकों में बसे गांव में रहने वाले लोगों और अधिकारियों के बीच किस प्रकार से तालमेल बैठाया जाता है, इस पर चिंतन किया गया। आबादी क्षेत्र में घुसने वाले जंगली जानवरों को किस प्रकार से रोका जाता है। क्या-क्या उपाय किए जाते हैं इसकी भी आईएफए अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। डीएफओ अमित कुंवर ने बताया कि अभी तक सभी आईएफएस अधिकारी चंबा के सोमानी गांव कर्णप्रयाग रेल लाइन के आसपास के जंगल का निरीक्षण कर कई प्रकार के जानकारी हासिल कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को सभी आईएएस अधिकारी नीरगड्डू से कुंजापुरी तक पैदल ट्रैकिंग करेंगे। ट्रेनिंग देने वालों में शिवपुरी रेंजर विवेक जोशी, मनिकनाथ रेंजर मदन सिंह रावत, लिसा डिपो रेंजर कमल सिंह पंवार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *