आयुष नेगी को मिला आदर्श छात्र का पुरस्कार
ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राें और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आदर्श छात्र का पुरस्कार आयुष सिंह नेगी को दिया गया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी शिवप्रसाद सेमवाल ने किया। शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षेणतर क्रियाकलापों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के शिक्षक दिवीशंकर नैथानी, विपिन डोभाल, जयेंद्र चमोली, शिक्षिका अनीता भट्ट को अपने विषय में सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। शिक्षक विवेक डोभाल, आशीष चौहान, शिक्षिका अनीता भट्ट को अभिभावक सम्मेलन में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर गिरवर सिंह रावत, प्रधानाचार्य विजय बडोनी, प्रबंधक हर्षमणि व्यास, वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत आदि मौजूद रहे।