Mon. May 5th, 2025

गूलरभोज के बौर और हरिपुरा जलाशय की हालत सुधरेगी

रुद्रपुर। गूलरभोज के हरिपुरा एवं बौर जलाशयाें में क्षतिग्रस्त पीचिंग, तटबंधों, सड़क आदि का निर्माण और मरम्मत की कवायद की जा रही है। इसके लिए शासन ने आठ करोड़ 30 लाख 75 हजार रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। सिंचाई विभाग की ओर से दोनों जलाशयों पर मरम्मत कार्यों के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। सिंचाई विभाग के अनुसार बौर व हरिपुरा के बैराज और बांध जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नहरों के तटबंध भी कई जगह पर कटान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पानी की लहरों से कई जगह पत्थर की पीचिंग भी टूट गई है। इससे दोनों जलाशयों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। विभाग ने शासन को दोनों जलाशयों की मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव भेजे थे जिस पर शासन ने आठ करोड़ रुपये से अधिक का बजट स्वीकृत किया है। इनमें दो करोड़ 80 लाख 97 हजार की लागत से हरिपुरा जलाशय की मरम्मत का कार्य होगा। इसके अलावा एक करोड़ 89 लाख 65 हजार रुपये से बौर जलाशय में पांच से साढ़े नौ किमी लंबाई में यूएस स्लोप पर पुराने बोल्डर पीचिंग की रेलिंग व बांध के शीर्ष खंड का निर्माण एवं एक करोड़ 16 लाख 76 हजार रुपये से बौर बांध पर डाउन स्ट्रीम की तरफ तटबंध का विस्तार व बेडवार का निर्माण किया जाएगा। ये तीनों कार्य एक साल की अवधि के बीच पूरे होंगे। हरिपुरा जलाशय में ऊपरी खंड में तटबंध के पुर्ननिर्माण के लिए 50 लाख मंजूर हुए हैं। खजिया एवं अजगरा फीडर के अनुरक्षण कार्य, बौर जलाशय के रैंप का नवीनीकरण, निचले सर्विस रोड का सुधार, बौर जलाशय पर सौंदर्यीकरण कार्य, गार्डन व टॉप रोड निर्माण के लिए बजट मंजूर हुआ है।

बौर व हरिपुरा जलाशय में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से बांध बैराज मद में 830.75 लाख बजट स्वीकृत हो गया है। जिसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। नियत समय अवधि तक बाढ़ सुरक्षा के कार्य पूर्ण करा दिए जाएंगे।
– प्रमोद दीक्षित, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *