नाबार्ड की ट्रेनिंग में बोले अधिकारी, कहा- एग्रीकल्चर से इनकम में हो सकती है ग्रोथ
सीकर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ज़िले के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं निदेशक मंडल के सदस्यों तथा किसानों को व्यापार शुरू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। डीडीएम, सीकर एमएल मीणा ने बताया कि किसी भी कृषक उत्पादक संगठन को सफल बनाने के लिए सभी बोर्ड मेंबर्स व सीईओ को अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ एफपीओ के किसान शेयर होल्डर्स के रूप में सामाजिक पूंजी की शक्ति का व्यवसायिक कौशल के साथ फ़ायदा लेना आवश्यक है। मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एफ़पीओ के माध्यम से कृषि आधारित मूल्य श्रृंखलाओं पर काम करने के असीमित अवसर हैं। जिससे किसानों की आय में प्रभावशाली वृद्धि हो सकती है। कार्यक्रम में नाबार्ड प्रबंधक मोहित अंतिल, चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज शर्मा, उड़ीसा से देश के नामी एफ़पीओ ट्रेनर अविनाश दास ने भी उपस्थित एफ़पीओ के सीईओ एवं बोर्ड मेंबर्स को संबोधित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीकर जिले के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों के सीईओ एवं बोर्ड मेम्बर्स के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठनों (पीओपीआई) सहित 50 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।