Fri. Nov 22nd, 2024

लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन बने आईएमए के नए कमांडेंट, 1985 में हुए थे कमीशन

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। 38 साल से अधिक की सैन्य सेवा में वह सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। उनके स्थान पर लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन आईएमए के नए कमांडेंट बने हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन अकादमी के 52वें कमांडेंट हैं। निवर्तमान कमांडेंट ले. जनरल मिश्रा ने कमांड बैटन ले. जनरल जैन को सौंपी। इससे पहले ले. जनरल मिश्रा ने आईएमए युद्ध स्मारक पर बलिदानी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। वह आईएमए से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर दिसंबर 1985 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 17वीं बटालियन में कमीशन हुए थे।

बतौर आईएमए कमांडेंट भी ले. जनरल मिश्रा ने अकादमी के प्रशिक्षण व संरचनात्मक ढांचे में काफी बदलाव किया। उन्होंने युद्ध में इस्तेमाल होने वाले प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भी कई नए कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *