मुख्यमंत्री धामी 18 को करेंगे काठगोदाम हिल डिपो का शिलान्यास
हल्द्वानी। काठगोदाम में प्रस्तावित हिल डिपो-बस टर्मिनल का सपना 18 फरवरी को धरातल पर उतर आएगा। 18 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। हल्द्वानी में बस अड्डे का सपना पूरा होने जा रहा है। करीब साढ़े तीन एकड़ में प्रस्तावित बस अड्डे के निर्माण के लिए शासन से करीब 67.82 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है। पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये विभाग को मिल गए हैं। काठगोदाम में बस अड्डे के निर्माण के लिए बजट मंजूर होने के बाद यहां आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों को भी नोटिस दिए गए थे जिसके बाद कर्मचारियों ने क्वार्टर खाली करने शुरू कर दिए हैं। मगर इसके बाद काठगोदाम हिल बस टर्मिनल के निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका था। वहीं अब एक बार फिर शासन स्तर पर इसके लिए कवायद हुई है। 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री काठगोदाम हिल डिपो बस टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने परिवहन निगम के अधिकारियों को पत्र भी भेजा है। बता दें कि इस बस टर्मिनल में करीब 100 बसों के खड़े होने के लिए डिपो बनेगा। साथ ही करीब 30 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।
ड्राइविंग स्कूल सहित तीन कार्यों का भी शिलान्यास
काठगोदाम में बस टर्मिनल के शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार में 8 हेक्टेयर भूमि में प्रस्तावित संभागीय परिवहन विभाग के नए कार्यालय, ड्राइवर्स ट्रेनिंग स्कूल, ऑटोमेटेड ड्राइवर्स टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। ऑटोमेटेड ड्राईवर्स टेस्टिंग ट्रैक के लिए पूर्व में ही डीपीआर मंजूर हो गई है, आरटीओ कार्यालय की डीपीआर भी मंजूर हुई है।