खेल और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 मेधावी सम्मानित
सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सरकारी विद्यालयों के 18 छात्र-छात्राओं को खेल और पढ़ाई में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा और सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी समाज में शिक्षा और खेल के क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर रहा है, जो बहुत अच्छा कार्य है। सोसाइटी का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा और खेल भावना को जागृत करके स्वस्थ नागरिक बनाना है, जो राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित हो। सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि वह सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे। इस मौके पर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, शिवेंद्र ध्यानी, ओम प्रकाश गुप्ता, अंजना रावत, संजय बिष्ट, दीपक रयाल, हर्षित धीमान, अंकुर अग्रवाल आदि शामिल रहे।