डेढ़ साल में बनेगा प्रदेश का पहला इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर
रुद्रपुर। राज्य का पहला इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। काशीपुर के एस्कॉर्ट फार्म में 137.45 करोड़ की लागत से बनने वाले क्लस्टर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) उत्तराखंड पेयजल निगम की निर्माण शाखा के माध्यम से क्लस्टर तैयार करेगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से संचालित इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान किया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही आर्थिक वृद्धि हो सके। सिडकुल की ओर से काशीपुर में 133 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर कराया जा रहा है। इसमें निवेशकों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। क्लस्टर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 50 प्रतिशत धनराशि दी गई है।
क्लस्टर बनने के बाद इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण उद्योगों को जमीन के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसमें करीब 60 इलेक्ट्रॉनिक सामान, इलेक्ट्रिक वाहन, रक्षा, दूरसंचार, बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियों को प्लॉट दिए जाएंगे। उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर, वेयर हाउस, उपकरणों की जांच के लिए लैब, फायर स्टेशन, चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी।
काशीपुर के एस्कॉर्ट फार्म में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। योजना का निर्माण 18 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। इसके तहत आवासीय भवन, बेयर हाउस, सड़क आदि के कार्य किए जाएंगे। – सुनील जोशी, परियोजना प्रबंधक, निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल निगम