Tue. Apr 29th, 2025

धर्मशाला: रणजी ट्रॉफी में मैच ड्रॉ, हिमाचल नॉकआउट दौर से हो गया बाहर

धर्मशाला में चल रहे हिमाचल और मध्य प्रदेश के बीच रणजी मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहा। रविवार को दिनभर रुक-रुक बारिश का दौर जारी रहा। जिसके चलते तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। इससे मैच ड्रॉ रहा। इसके साथ ही हिमाचल की टीम नाॅकआउट की दौड़ से बाहर हो गई है।  दो फरवरी से शुरू हुए मैच के पहले दिन हिमाचल की टीम 169 रन पर आलआउट हो गई थी। मध्य प्रदेश की टीम ने चार विकेट खोकर 68 रन बना लिए थे। पिछले कुछ सालों से हिमाचल की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। हिमाचल की टीम वर्ष 2011-12 में रणजी के प्लेट ग्रुप का सेमीफाइनल खेला था। वर्ष 2006-07 में हिमाचल की टीम रणजी के प्लेट ग्रुप की चैंपियन बनी थी। इसमें हिमाचल की टीम ने ओडिशा को फाइनल मुकाबले में हराया था।  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि  उम्मीद है कि टीम भविष्य में और बेहतर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *