नैनीताल में बारिश से गिरा पारा, बर्फबारी की जगी उम्मीद
नैनीताल। नगर में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद पारा गिरने से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम और ठंड को देख लोगों में बर्फबारी की उम्मीद जगी है। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को भी बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। बृहस्पतिवार के बाद रविवार को फिर नैनीताल में मौसम ने करवट बदली है। रविवार को सुबह नगर में बारिश शुरू हो गई। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही और शहर में कड़ाके की ठंड होने लगी। इसके चलते दोपहर बाद से ही लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जला लिए।वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी की। ज्यादातर पर्यटक होटलों से बाहर नहीं निकले। हालांकि दिन में कुछ देर के लिए हल्की धूप खिलने पर पर्यटक घूमने निकले और उन्होंने नौकायन किया। देर शाम तक बारिश और कोहरे के चलते लोग जल्द ही बर्फबारी की संभावना जता रहे हैं।
जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन चंद्र धूसिया ने बताया कि रविवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 13, न्यूनतम तापमान 05 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि शहर में सुबह से शाम तक 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।