Fri. Nov 1st, 2024

बर्फबारी का नजारा देखने चकराता पहुंचे पर्यटक दिनभर जाम से जूझे

रविवार को अवकाश के चलते बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े। उन्होंने बारिश के बीच चकराता और लोखंडी का रुख किया। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से दिनभर छावनी बाजार के साथ ही साहिया और कालसी बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। पुलिसकर्मी बरसाती पहन कर सड़क पर डटे रहे। दिनभर पर्यटक जाम से जूझते रहे। लोखंडी में भी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई जगहों पर वाहनों के बर्फ में रपटने से भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ। बीते 31 जनवरी को चकराता की ऊंचाई वाली चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ था। लोखंडी और आसपास की पहाड़ियों पर अब भी बर्फ टिकी है। रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के साथ पहुंचे। इससे जगह-जगह जाम जैसी स्थिति बन गई। ऊंचाई वाली देवबन, मुंडाली, खड़बा, मोईला, बुधेर, कथियान, चौसाल की पहाड़ियों पर रविवार को बर्फ की फुवारे पड़ीं। इससे क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। रविवार को चकराता का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री और अधिकतम ती डिग्री रहा। थाना प्रभारी चकराता शिशुपाल राणा ने बताया कि बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक जगह-जगह सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा कर बर्फबारी देखने निकल गए। इस कारण जाम की स्थिति बनी रही। उन्होंने बताया कि जाम खुलवाने के लिए लगातार पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *