विश्व कैंसर दिवस पर कोरोनेशन अस्पताल (जिला अस्पताल) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए एनएचएम के साथ दिल्ली से एक टीम आई थी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) युक्त थर्मल इमेजरी मशीन से 18 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग हुई। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।
मिशन निदेशक, एनएचएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि स्तन कैंसर की जांच के लिए इस मशीन का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया गया प्रयास है ताकि प्रदेश वासियों को गुणवत्तापूर्ण कैंसर जांच सभी अस्पतालों में मिले। उत्तराखंड राज्य में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत मुख कैंसर, स्तन कैंसर और ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। कैंसर मरीजों को पहचान कर माध्यमिक और तृतीयक देखभाल के लिए संदर्भित किया जा रहा हैं। भविष्य में इस मशीन को अस्पतालों में लगाने की योजना बनाई जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में कैंसर का एज स्टैंडर्डाइज्ड रेट 98.5 प्रति लाख जनसंख्या है। इसके अनुसार उत्तराखंड राज्य में लगभग 12,017 व्यक्ति कैंसर से ग्रसित हैं। इनमें मुख, स्तन और ग्रीवा कैंसर के मरीज सबसे अधिक हैं। कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए मरीजों में शुरुआती अवस्था में ही लक्षणों की पहचान करते हुए उपचार दिया जाना जरूरी है।I