अंतिम दिन नहीं हुआ खेल, यूपी और असम को एक-एक अंक, तमिलनाडु और झारखंड को मिली जीत
उत्तर प्रदेश और असम के बीच खेल के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खराब मौसम के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके चलते रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी का यह मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। असम की पहली पारी पूरी नहीं होने के चलते दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े। यूपी के लिए 201 रन की पारी खेलने वाले आर्यन जुयाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। असम ने खेल के तीसरे दिन दो विकेट पर 316 रन बनाए थे। अभिषेक ठाकुरी 19 और रिशव दास चार रन पर खेल रहे थे। परवेज मुशर्रफ ने 129 और राहुल हजारिका ने 128 रन की पारियां खेली थीं। इससे पहले यूपी ने आठ विकेट पर 548 रन बनाए थे, जिसमें करण शर्मा ने भी 208 रन बनाए थे।