Fri. Nov 1st, 2024

अंतिम दिन नहीं हुआ खेल, यूपी और असम को एक-एक अंक, तमिलनाडु और झारखंड को मिली जीत

उत्तर प्रदेश और असम के बीच खेल के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खराब मौसम के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके चलते रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी का यह मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। असम की पहली पारी पूरी नहीं होने के चलते दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े।  यूपी के लिए 201 रन की पारी खेलने वाले आर्यन जुयाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। असम ने खेल के तीसरे दिन दो विकेट पर 316 रन बनाए थे। अभिषेक ठाकुरी 19 और रिशव दास चार रन पर खेल रहे थे। परवेज मुशर्रफ ने 129 और राहुल हजारिका ने 128 रन की पारियां खेली थीं। इससे पहले यूपी ने आठ विकेट पर 548 रन बनाए थे, जिसमें करण शर्मा ने भी 208 रन बनाए थे।

झारखंड ने जमशेदपुर में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में मणिपुर को पारी और 102 रन से हराकर सात अंक हासिल किए। झारखंड ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा। मेजबान टीम ने मणिपुर को पहली पारी में 170 रन पर ढेर करने के बाद पांच विकेट पर 504 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए 334 रन की बढ़त हासिल की। मणिपुर की टीम दूसरी पारी में कप्तान के लेंगलोनयाम्बा के 88 रन के बावजूद 232 रन पर ढेर हो गई और झारखंड को बोनस अंक मिला।

जयपुर में राजस्थान ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। विदर्भ को एक अंक मिला। राजस्थान के पहली पारी के 432 रन के जवाब में विदर्भ की टीम 391 रन पर आउट हो गई। विदर्भ के लिए करूण नायर ने 258 गेंद में 12 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली। यश राठौड़ ने 81 जबकि कप्तान अक्षय वाडकर ने 59 रन का योगदान दिया। राजस्थान के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार ने 133 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

सुरेश लोकेश्वर (52) और प्रबोध रंजन पॉल (65) के अर्धशतक से तमिलनाडु ने ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को सात विकेट से हरा दिया। तीसरे दिन का अंत एक विकेट पर 61 रन पर करने के बाद तमिलनाडु को अंतिम दिन जीत के लिए 76 रन की दरकार थी। कल के नाबाद बल्लेबाजों लोकेश्वर और प्रबोध ने सोमवार को अपने अर्धशतक पूरे किए लेकिन इसके बाद दोनों आउट हो गए और बाबा इंद्रजीत (नाबाद 07) और विजय शंकर (नाबाद 13) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *