Fri. Nov 22nd, 2024

खाद्य रजिस्ट्रेशन शिविर में जारी किए 99 लाइसेंस

सीकर स्वास्थ्य विभाग की ओर सेखाद्य व्यापारियों व कारोबारियों केलिए शिविर लगाकर खाद्य लाइसेंसव रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जारहा है। सीएमएचओ डॉ. निर्मलसिंह के निर्देशन में सोमवार कोस्वास्थ्य विभाग की ओर से सीकरशहर के जाट बाजार स्थितदीवानजी की धर्मशाला में शिविरलगाया गया।

शिविर में रजिस्ट्रेशन कर 99खाद्य लाइसेंस जारी किए। सभीव्यापारियों को एफएसएसआई केनियमों की जानकारी देते हुए खाद्यपदार्थो को स्वच्छ रखने के लिएपाबंद किया गया। मोबाइल खाद्यप्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही 19खाद्य पदार्थ के सैंपलों की जांच कीगई। आमजन को निशुल्क जांचकरवाने के लिए प्रेरित किया गया।

शिविर में लोगों को बाजरा, रागी,ज्वार, मूंग, मोठ, मक्का आदि मोटेबाजार का महत्व बताते हुए इसेदैनिक खान पान में शामिल करनेके लिए प्रेरित किया। इस अवसरपर व्यापारियों व आमजन कोअंगदान की शपथ दिलाकर प्रेरितकिया।

शिविर में एफएसओमदनलाल बाजिया, नंदराम मीणा नेलाइसेंस बनाए। शिविर में व्यापारमण्डल के प्रदीप पहाडिया, महेशचौधरी, मदनलाल, विनोदबिदावतका, मोतीलाल सैनी,रतनलाल सिंधी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *