नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि
नैनीताल। नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह और दोपहर बाद शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई लेकिन बर्फवारी का इंतजार अभी बना हुआ है। सोमवार को सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा। दोपहर तक शहर के चारों ओर पहाड़ियों में कोहरा छा गया। दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश थमी लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई। शाम पांच बजे के करीब कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई जो बाद में थम गई। चायनापीक, पंगोट और सिगड़ी गांव में दिन भर में ओलावृष्टि हुई। सिगड़ी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह अधिकारी और स्थानीय निवासी मनोज बिष्ट ने बताया कि सिगड़ी और इसके आसपास सुबह साढ़े दस बजे के करीब और दोपहर एक बजे ओलावृष्टि हुई है। दिन भर में बदलते रहे मौसम के मिजाज के बीज अब जहां ठंड में इजाफा हो गया है वहीं बर्फवारी के आसार भी बन रहे हैं।