पूर्णागिरि, बस्तिया, देवीधुरा में हुई वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी

चंपावत/पूर्णागिरि। वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को पूर्णागिरि और बस्तिया में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने के लिए प्रेरित किया गया। वनों को आग लगने से बचाने के लिए आम जनमानस से अपील की गई। इसके साथ ही जंगलों में आग लगने से वन संपदा को होने वाले नुकसान और बेजुबान जंगली जानवरों, पशु पक्षी, कीट पतंगों को भारी हानि होने तथा पर्यावरण को हानि होने की जानकारी साझा की गई। इस मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र लाल सहित ग्रामीण और अन्य उपस्थित रहे।