प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय: हिमाचल में नए शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त किताबें
हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले दिन ही विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षा खंडों तक निशुल्क किताबों की सप्लाई पहुंचा दी है। शीतकालीन स्कूलों के प्रभारियों को किताबें लेकर विद्यार्थियों तक पहुंचाने के सोमवार को निर्देश जारी किए गए। हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होना है। पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकार हर वर्ष निशुल्क किताबें मुहैया करवाती है। सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के शिक्षा खंडों में किताबें एकत्र करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।
प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र से पहली और दूसरी कक्षा में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी। इन कक्षाओं के लिए अंग्रेजी माध्यम से इस बार गणित की किताब भी शिक्षा खंडों में भेज दी गई है। पहली और दूसरी कक्षा में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गणित विषय पढ़ाया जाता है। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि गणित की किताबों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में शिक्षा खंडों में भेजा गया है।