Sat. Nov 2nd, 2024

बारिश से फसलों की अच्छी होगी पैदावार

चंपावत। जिले में हुई बारिश से कृषि और उद्यान विभाग ने राहत की सांस ली है। विभागों का दावा है कि इस बारिश से फसलों की अच्छी पैदावार होगी। जिले में 6848 अधिक हेक्टेयर में बोई गई मसूर, जौ, गेंहू, मटर, चना के साथ आलू, प्याज की पैदावार अच्छी होगी। 31 जनवरी की रात से अब तक हुई बारिश ने फसलों को नया जीवन दे दिया है। चंपावत में अब तक साढ़े 19 एमएम बारिश हुई है।

एक ओर प्रशासन ने सूखे को लेकर सर्वे कार्य शुरू कर दिया था। इस बारिश से काश्तकारों और किसानों ने थोड़ी राहत महसूस की है। अगर आगे भी बारिश जारी रही तो खेती की अच्छी पैदावार होने की संभावना है। खेतों में बोई गई फसलों को अच्छी मात्रा में मिल गया है। जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि बारिश से अब सूखे के हालात खत्म हो गए हैं। मसूर, जौ, गेहूं आदि की पैदावार बेहतर होगी। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने बताया कि अभी तक हुई बारिश ने बड़ी राहत दी है। आगे भी बारिश हुई तो फसलों की पैदावार और भी अच्छी होगी।

जिले में रोपी गई फसल का विवरण
गेंहू – 4220 हेक्टेयर
जौ- 771 हेक्टेयर
चना- 89 हेक्टेयर
मटर – 226 हेक्टेयर
मसूर- 823 हेक्टेयर
लही- 711 हेक्टेयर
बाक्स
बारिश का विवरण एमएम में-
स्थान एक फरवरी दो फरवरी चार फरवरी पांच फरवरी
चंपावत 9 1 1 1.5
बनबसा 7 0 0 0
लोहाघाट 1 3 1 0
पाटी 2 2 1 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *