भव्य रूप से मनाया जाएगा संगज्यू कार्यक्रम

चंपावत। जिले के लोहाघाट में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से संगज्यू-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने को लेकर डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि संगज्यू कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सभी अधिकारी सौंपी गईं जिम्मेदारियों को भली भांति निभाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओं का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ महिलाएं होंगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए डीएम ने कार्यक्रम क्षेत्र में पांच सांस्कृतिक और तीन छोलिया दल को पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने एआरटीओ को 11 फरवरी को कार्यक्रम के दौरान बाइक रैली को फ्री हेलमेट कराने के लिए कहा। बैठक में एसपी अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बृजवाल, सीएमओ केके अग्रवाल, एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, अपर परियोजना निदेशक विमी जोशी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।