नौगांव (उत्तरकाशी)। छह माह पहले सेवा से बाहर हुए स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने सेवा विस्तार मिलने पर राहत की सांस ली है। जनवरी 2023 में जनपद की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में आउट सोर्स से चार एक्सरे टेक्नीशियन और सात लैब टेक्नीशियनों को 11 माह के लिए नियुक्ति दी गई थी, जिन्हें नियुक्ति के पांच माह बाद ही विभाग ने शासन के एक आदेश पर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आउटसोर्स कर्मियों को बाहर किए जाने से उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। जनवरी में आउट सोर्स कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी मिला था। मंत्री ने महानिदेशक को कार्रवाई के आदेश दिए थे। तभी से स्वास्थ्यकर्मी सेवा विस्तार की आस लगाए थे। बाहर हुए आउट सोर्स कर्मी सेवा समाप्ति आदेश के बाद भी अपनी तैनाती स्थलों पर सेवा विस्तार की उम्मीद के साथ छह माह से निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा जारी सेवा विस्तार आदेश के बाद आउट सोर्स कर्मियों ने राहत की सांस ली। साथ ही सेवा विस्तार का आदेश मिलने पर आउट सोर्स कर्मचारी अंकुर बडोनी, सोनू रावत आदि ने स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।