Thu. May 8th, 2025

आठ बच्चों का राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए पिथौरागढ़ जिले के आठ छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इससे जिले में खुशी की लहर है। एक निजी स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेगधार की हर्षिता चौहान, राजकीय कन्या हाई स्कूल तामानौली की मानसी खोती, जीआईसी गणाई के कमल पथनी, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौतेड़ा के प्रदीप सिंह बोरा, जीआईसी मुवानी-दवानी के युवराज सिंह, दयासागर इंटर कॉलेज की जिया मेहरा, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिषाड़ की सपना और इंटर कॉलेज अलगड़ा की दीक्षा लोहिया का चयन हुआ है। उनके साथ जीआईसी गणाई के शिक्षक दुर्गा भट्ट और जीआईसी मवानी-दवानी के प्रदीप सिंह पडियार भी प्रतिभाग करेंगे। सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने सभी के चयन पर खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *