उप जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण
टनकपुर (चंपावत)। सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग के लिए शासन की ओर गठित कायाकल्प की टीम ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मंगलवार को रुद्रप्रयाग अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ मोनिका राणा के नेतृत्व में कायाकल्प की टीम अस्पताल पहुंची। उन्होंने अस्पताल में सफाई, उपकरणों के साथ ही विभिन्न वार्डों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। बताया कि निरीक्षण के बाद शासन को भेजी जाएगी जिसके आधार पर रैंक दी जाएगी। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि एक माह पहले भी एक टीम निरीक्षण कर चुकी है। टीम में जयदीप चौहान भी शामिल रहे। इस दौरान डॉ. ललित रखोलिया, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, मोहित गड़कोटी आदि मौजूद रहे।