प्री-बोर्ड के बाद विद्यार्थियों को कराए जाएंगे सैंपल पेपर हल
नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं के बेहतर रिजल्ट के लिए नगर के स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को सैंपल पेपर हल कराएं जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी को और मजबूत कर सकें, इसके लिए परीक्षा से पूर्व स्कूल प्रबंधन की ओर से पुराने प्रश्नपत्र के साथ सैंपल पेपर हल कराएं जाएंगे। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता के अनुसार इन दिनों छात्र-छात्राओं के प्री-बोर्ड एक्जाम चल रहे हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं को नए पैटर्न के सैंपल पेपर हल कराएं जाएंगे। कहा कि उम्मीद है कि विद्यार्थी आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह बिष्ट ने बताया कि प्री-बोर्ड के बाद छात्रों को सिलेबस के पूर्वाभ्यास के साथ ही सैंपल पेपर हल कराएंगे।