Wed. Apr 30th, 2025

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से ठीक पहले गुजरात जाएंट्स ने कोच बदला, इस दिग्गज को सौंपी कमान

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन से पहले गुजरात जाएंट्स की टीम ने बड़ा बदलाव किया है। उसने ऑस्ट्रेलिया की रेचेल हेन्स को कोच पद से हटा दिया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर को नया कोच बनाया है। क्लिंगर जायंट्स की मेंटर मिताली राज और गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्लिंगर को शामिल करने के कदम की सराहना की और कहा कि टीम के युवाओं को उनके अनुभव से फायदा होगा। क्लिंगर घरेलू क्रिकेट के दिग्गज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के होने के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 182 प्रथम श्रेणी मैच में 11320 रन बनाए। लिस्ट ए में उनके नाम 7449 रन और टी20 में 5960 रन हैं।

 मिताली कहा, ‘माइकल के साथ काम करने से गुजरात जाएंट्स के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। बल्ले के साथ उनकी विशेषज्ञता भी जगजाहिर है और इससे निश्चित रूप से हमारी टीम के कुछ युवा सदस्यों को फायदा होगा। हम ड्रेसिंग रूम में क्लिंगर के आने का इंतजार कर रहे हैं। मुख्य कोच के रूप में उनके रहते हमें सफलता मिलने का पूरा भरोसा है।”

क्लिंगर के पास कोचिंग का पर्याप्त अनुभव है। महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर में सहायक कोच की भूमिका निभाने से पहले उन्होंने दो सीजन के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया है। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जाएंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक था। टीम आठ में से छह मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे थी। उद्घाटन सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी क्लिंगर को कोच बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *