महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन से ठीक पहले गुजरात जाएंट्स ने कोच बदला, इस दिग्गज को सौंपी कमान

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन से पहले गुजरात जाएंट्स की टीम ने बड़ा बदलाव किया है। उसने ऑस्ट्रेलिया की रेचेल हेन्स को कोच पद से हटा दिया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर को नया कोच बनाया है। क्लिंगर जायंट्स की मेंटर मिताली राज और गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्लिंगर को शामिल करने के कदम की सराहना की और कहा कि टीम के युवाओं को उनके अनुभव से फायदा होगा। क्लिंगर घरेलू क्रिकेट के दिग्गज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के होने के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 182 प्रथम श्रेणी मैच में 11320 रन बनाए। लिस्ट ए में उनके नाम 7449 रन और टी20 में 5960 रन हैं।