सब्सिडी पर लगाए सोलर पावर प्लांट और पाएं स्वरोजगार
भीमताल (नैनीताल)। पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उरेडा विभाग मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत 20 से 200 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देने जा रहा है। योजना का लाभ लेकर लाभार्थी अपनी भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाकर ऊर्जा निगम को 4.65 रुपये प्रति यूनिट बिजली बेच पाएंगे। योजना का लाभ उरेडा विभाग की ओर से पहले आओ पहले पाओ के तहत ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से मिलेगा। उरेडा विभाग की ओर से 20,25,50,100 और 200 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्र के लाभार्थी को 35 से 40 प्रतिशत और मैदानी क्षेत्र के लाभार्थी को 15 से 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। सोलर प्लांट लगाने के लिए लाभार्थी के पास अपनी निजी भूमि होनी चाहिए या लीज की भूमि पर भी योजना का लाभ लाभार्थी को दिया जाएगा। इसके लिए अधिकतम 20 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए।
सीडीओए आशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना और रूफटॉप सोलर पावर प्लांट योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को देने के लिए कहा गया है। इन योजनाओं के माध्यम से लोग स्वरोजगार में आगे आकर अपनी आजीविका बढ़ा सकते हैं।