कांडा-रावतसेरा-बांसपटान सड़क की जल्द सुधरेगी सेहत
बागेश्वर। लंबे समय से बदहाली की मार झेल रहे कांडा-सानिउडियार-रावतसेरा-बांसपटान मोटर मार्ग के दिन बहुरने की उम्मीद जागी है। शासन ने 40 किमी लंबी सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 40,00,00,000 रुपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कांडा-बांसपटान मोटर मार्ग दो जिलों की सीमाओं को जोड़ती है। कांडा तहसील क्षेत्र के लोगों के पिथौरागढ़ जिले के गांवों में जाने का यह प्रमुख मार्ग है। बावजूद सड़क की लंबे समय से उपेक्षा की शिकार है। सड़क में बने गड्ढो वाहन चालकों की रोज परीक्षा ले रहे हैं। क्षेत्रवासी बार-बार सड़क की मरम्मत कराने के लिए शासन-प्रशासन से मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या ने बताया है कि शासन से बजट को वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद सड़क के सुधारीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कहा कि कपकोट विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और सड़कों को गड्ढमुक्त बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कांडा-रावतसेरा-बांसपटान सड़क बेहतर रूप में होगी। संवाद