Thu. May 8th, 2025

कुमाऊं में अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, कोहरे और ठंड से मिलेगी निजात; जानें ताजा अपडेट

उत्तराखंड के कुमाऊं में एक बार फिर मौसम बारिश और बर्फबारी के लिहाज से बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश भर में करीब दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। लेकिन अब एक बार फिर से मौसम के साफ रहने के संकेत मिलने लगे हैं। उधर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में हल्के कोहरे की संभावना व्यक्त की जा रही है। उत्तराखंड में फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट बदली और राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। करीब दो-तीन दिन तक मौसम के खराब रहने के बाद अब एक बार फिर मौसम सामान्य हो गया है। पिछले 24 घंटे में मौसम के शुष्क रहने के साथ अब अगले 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में अधिकतर क्षेत्रों में अगले 24 घंटे भी सामान्य ही रहेंगे। आज कुमाऊं के सभी जिलों में सुबह से ही धूप निकली हुई है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में आज मौसम साफ है। मौसम विभाग ने बुधवार को मैदानी जिलों में हल्का कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की है, खासकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पाले को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *