Thu. May 8th, 2025

छात्रों को दी साइबर क्राइम की जानकारी

देवप्रयाग। थाना देवप्रयाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीआईसी खरसाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने को कहा। साथ ही छात्रों की कॅरिअर काउंसलिंग की गई। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। कहा कि नशा व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक के साथ ही समाज, राष्ट्र और व्यक्ति की उन्नति के लिए घातक है। साइबर क्राइम का सबसे अधिक शिकार युवा और महिलाएं हो रही हैं। सोच समझकर ही इंटरनेट का उपयोग करेें। इंटरनेट पर दिए जा रहे प्रलोभन से दूर रहें और किसी को अपनी ओटीपी न दें। साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *