Fri. Nov 1st, 2024

नए जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी ओपीडी:कलेक्टर ने दिए अधूरे कार्य पूरा करने के निर्देश, मरीजों को मिलेगी राहत

धौलपुर जिले में मेडिकल कॉलेज और नवीन जिला अस्पताल बनकर तैयार है। शहर में चल रहे जिला अस्पताल को नए जिला अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर जिला कलेक्टर ने नए भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नए जिला अस्पताल के भवन में अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। अधूरे कार्यों के पूरा होने के बाद कलेक्टर ने जल्द ही नए अस्पताल में ओपीडी शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

मेडिकल कॉलेज और नवीन जिला अस्पताल धौलपुर के निरीक्षण को पहुंचे जिला कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार से अधूरे पड़े कार्यो की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने पीएमओ को जल्द अस्पताल की ओपीडी शुरू करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आरएसआरडीसी के एईएन संतोष कुमार को लिफ्ट शुरू करने के कड़े निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि जो भी कार्य अधूरे हैं, उसको चार से पांच दिन में पूरा करें। जिसके बाद यहां पर ओपीडी शुरू हो सके।

आपको बता दें कि बाड़ी रोड पर मेडिकल कॉलेज के साथ ही नए जिला अस्पताल भवन का निर्माण कराया जा चुका है। लंबे समय से जिले के लोग शहर में संचालित जिला अस्पताल को नए अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग करते चले आ रहे हैं। जो मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *