अल्मोड़ा के ध्रुव ने अपनी जोड़ीदार तृषा के साथ जीता रजत
अल्मोड़ा। नगर निवासी ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार कर्नाटक की तृषा पांडे के साथ मिलकर बंगलूरु कर्नाटक में आयोजित योनेक्स इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि तीन से छह फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल में मुकाबले में ध्रुव और तृषा की जोड़ी दिल्ली के रोहन कपूर और तेलंगाना की रुत्विका शिवानी की जोड़ी ने 21-12, 21-16 से हार गई। उनकी इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, डॉ. अलकनंदा अशोक, कोच डीके सेन, प्रशांत जोशी, डॉ. संतोष बिष्ट आदि ने खुशी जताई।