उत्तराखंड में खिली धूप, लोगों को मिली राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। उत्तराखंड के कुमाऊं के सभी जिलों (पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में मौसम साफ रहने के साथ सुबह से ही धूप खिली हुई है। लेकिन पहाड़ी जिलों में पाला पड़ने से लोगों को दिक्कतें आ सकती हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
बता दें कि, उत्तराखंड में पिछले दिनों बारिश और हल्की बर्फबारी होने के बाद अब मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। अब प्रदेश भर में मौसम सामान्य होता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश भर में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आसमान साफ रहेगा और लोगों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी। हालांकि कुछ जगहों पर थोड़े समय के लिए आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं।