Sat. Nov 23rd, 2024

घरेलू टूर्नामेंट खेलें और प्रदर्शन करें’, आउट ऑफ फॉर्म श्रेयस अय्यर को इस पूर्व क्रिकेटर की सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए योजना के अनुसार नहीं गए। वह चार पारियों में रन के लिए संघर्ष करते दिखे। इंग्लैंड के दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी श्रेयस ऑफ-कलर दिखे थे और उन्हें कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी थी। अगर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वापसी करते हैं, तो श्रेयस को उनके लिए जगह खाली पड़नी सकती है। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने अंडर-फायर बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में वापसी करने और रन बनाने का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर रेस में थोड़ा पीछे रह गए। जब आप विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाजों की बात करते हैं और केएल राहुल ने भी रन बनाए हैं, तो जब वे वापसी करेंगे, तो उन्हें प्लेइंग-11 में अपने आप शामिल कर लिया जाएगा। ऐसे में शायद श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को उनके लिए रास्ता बनाना होगा क्योंकि स्थिति ऐसी ही है।’
प्रज्ञान ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि आप मौके नहीं देना चाहते, लेकिन जब अच्छे बल्लेबाज आ रहे हों और आपके पास जगह नहीं हो तो आपके पास ज्यादा विकल्प बचते नहीं हैं। इसलिए श्रेयस वापस जाएं और घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाएं।’ भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति आने वाले दिनों में शेष तीन मैचों के लिए टीम का नाम घोषित कर सकती है।

कोहली की वापसी पर संशय बरकरार

दरअसल, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन विशाखापत्तनम में थे और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में बात कर रहे थे। जहां तक कोहली की वापसी का सवाल है तो यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने खुद को उपलब्ध रखा है या नहीं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि कोहली ने तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलने की मांग की है। चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले राहुल के वापसी करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *