Thu. May 8th, 2025

बद्दी के अरोमा उद्योग में लगी आग में जान गंवाने वालों को इतना मुआवजा देगी हिमाचल सरकार, सीएम सुक्खू ने की घोषणा

सोलन।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित एनआर अरोमा उद्योग में आग की चपेट में आकर मरने वालों के स्वजन को साढ़े छह-छह लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी।

अब तक प्रभावित परिवारों को 3.05 लाख रुपये राहत राशि दी जा चुकी है। घायल मजदूरों को पहले पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी थी और 50-50 हजार रुपये और दिए जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री ने एनआर अरोमा उद्योग का निरीक्षण किया और मृतकों के स्वजन से संवेदना प्रकट की।

सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावितों की हरसंभव सहायता की जाए। मुख्यमंत्री ने लापता मजदूरों के स्वजन को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि चिंता न करें, सरकार दु:ख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आग लगने की घटना दुखद है। प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। सभी पहलुओं का गहन विश्लेषण किया जाएगा। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए उद्योग प्रबंधकों के साथ बात कर कानून में आवश्यक बदलाव किया जाएगा।

औद्योगिक क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने व बिजली के तार को भूमिगत करने पर भी विचार किया जाएगा। अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हुई है। एक शव की पहचान की जा रही है, जबकि पांच अभी लापता हैं और 37 घायल हुए हैं। 13 घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *