आरयूबी कंस्ट्रक्शन के चलते 3 ट्रेन सीकर के रास्ते चलेगी:सीकर-नवलगढ़ के बीच फाटक संख्या 218 पर होगा कंस्ट्रक्शन
सीकर रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के सीकर-नवलगढ़ के बीच फाटक संख्या 218 आरयूबी कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। ऐसे में 11 फरवरी को रेलवे ने तीन ट्रेनों का रूट बदला है। जो इस दिन सीकर के रास्ते होकर चलेगी। रेलवे ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
- गाड़ी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर ट्रेन जो दिनांक 11 फरवरी को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी। वह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग वाया सादुलपुर-लोहारू-सीकर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-चूरू-सीकर होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा ट्रेन जो दिनांक 11 फरवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन जो दिनांक 11 फरवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी। वह सीकर-लोहारू-सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू-सादुलपुर होकर संचालित होगी।