Sat. May 10th, 2025

छात्र-छात्राओं ने समझी वैज्ञानिक उपकरणों की बारीकियां

केंद्रीय विद्यालय रायवाला के छात्र-छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट के तहत झाझरा स्थित विज्ञान धाम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने केंद्र में स्थापित विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों की जानकारी हासिल की। बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला के कक्षा छह, सात और आठ के 350 छात्र-छात्राएं विज्ञान धाम झाझरा पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान धाम में पनबिजली से चलने वाले घराट, सीटी स्कैन, हिमालय की श्रेणियां, पृथ्वी का निर्माण, डायनासोर पार्क, तारामंडल, इंटेलिजेंस लैब, कई प्रकार के पुल निर्माण, हिमालय गैलरी, ब्रेन लैब, टेक्नोलाॅजी गैलरी, घरेलू कार्यों के उपयोग आने वाले उपकरणों की अत्याधुनिक तकनीकों की बारीकियां समझीं। वहीं भूगोल विषय के छात्रों ने मौसम विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। प्रभारी प्राचार्य डीपी थपलियाल ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता पैदा करना व समग्र रूप से वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। इस मौके पर शिक्षक मनमोहन नेगी, अलका नेगी, शशि डबराल, प्रतिभा भंडारी, राम रावत, किशन लाल, गीतांजलि नेगी, मोहिता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *