Sat. Nov 23rd, 2024

टी20 विश्व कप के कारण आईपीएल का प्रदर्शन अहम, मूडी बोले- अच्छी फॉर्म का खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

अनुभवी कोच टॉम मूडी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और आईएलटी-20 जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में प्रदर्शन इस बार काफी मायने रखेगा क्योंकि इसका टी-20 विश्वकप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का इस चरण का टी-20 विश्वकप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। मूडी ने ‘आईएलटी-20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम द्वारा कराई गई वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली आईपीएल के साथ अन्य टी-20 लीग जैसे आईएलटी-20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है। अगर आप रन जुटा रहे हैं, विकेट झटक रहे हैं और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं क्योंकि इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है। मूडी ने कहा, ‘इससे आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो टी-20 विश्वकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है। ’ भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल में इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे। पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के बाद द्रविड़ ने कहा कि हमें विश्वकप से पहले एक साथ खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलेगा लेकिन हमारे पास आईपीएल जैसा टूर्नामेंट है और सभी नजरें खास खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी और इस बात पर होंगी कि हमें टीम में किस स्थान को भरने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *