पीएमजीएसवाई-3 में सुधरेंगी 28 सड़कें

उत्तरकाशी। जनपद की 28 सड़कों को लोनिवि से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत हस्तांतरित किया जा रहा है। इसमें से पुरोला डिविजन में तीन सड़कों का हस्तांतरण हो चुका है। वहीं अन्य 25 सड़कों के हस्तांतरण की कार्रवाई गतिमान है। पीएमजीएसवाई डिविजन के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट ने बताया कि लोनिवि से पीएमजीएसवाई में हस्तांतरित सभी सड़कों की लंबाई पांच किमी से अधिक है। पीएमजीएसवाई-3 के तहत इन सड़कों का उच्चीकरण किया जाएगा। सभी सड़कों के हस्तांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। वहीं पूरे जनपद में करीब 200 करोड़ की लागत से इन 28 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।