बर्फ और पालाग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस ने लगाए चेतावनी बोर्ड
उत्तरकाशी। जनपद में हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम खुल गया है। मौसम खुलने के बाद पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। इसलिए बर्फिले व पालाग्रस्त इलाकों में पर्यटकों की सहूलियत के लिए पुलिस की ओर से चेतावनी और साइन बोर्ड लगाए गए हैं।आजकल ऊंचाई व पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फवारी और पाला गिरने से पहाड़ी सड़कों पर फिसलन से वाहनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है। जिससे दुघर्टना का खतरा बना रहता है। मौसम खुलने के बाद अब पर्यटक अच्छी तादात में बर्फ का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बर्फ और पाले वाले इलाकों में चेतावनी और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने गंगोत्री हाईवे पर साइन बोर्ड लगाए।