भादीखाल-बैराकोट मार्ग निर्माण को मिली मंजूरी
देवप्रयाग। देवप्रयाग विधानसभा के भादीखाल से कोटी चलिनयों से होते हुए बैराकोट मोटर मार्ग निर्माण का मंजूरी मिल गई है। द्वितीय चरण में साढ़े पांच किमी सड़क के लिए 180.5 लाख की स्वीकृति मिली है। देवप्रयाग विधानसभा के कोटी चलिनयों, ढुडंग बिडाकोट, बौगाराम पुर, त्यूडी, ढुडंग डांग गांव के लोगों को तीन किमी पैदल चलना पड़ता है। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रधान रीना देवी, रविंद्र नेगी, विजय सिंह, कर्ण सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक और सरकार का आभार जताया। वहीं विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग उनकी पहली प्राथमिकता है।