राज्यसभा की खाली सीट के लिए अधिसूचना जारी, 15 को नामांकन होंगे दाखिल; हाईकमान लेगा अंतिम फैसला
शिमला। हिमाचल की राज्यसभा की एक सीट के लिए वीरवार को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। हिमाचल प्रदेश की एक राज्य सभा सीट सांसद जगत प्रकाश नड्डा के 2 अप्रैल को अपनी पदावधि की समाप्ति पर निवृत होने के फलस्वरूप रिक्त हो रही है। राज्य सभा चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सचिव विधानसभा यशपाल शर्मा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है
चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 फरवरी है। नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि मंगलवार 20 फरवरी तय की है। मतदान 27 फरवरी को होगा। मतदान सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। मतगणना 27 फरवरी मंगलवार के दिन सायं 5 बजे होगी जबकि निर्वाचनों की समस्त प्रक्रिया की संपन्नता की तिथि 29 फरवरी निर्धारित है।
भाजपा विधायक दल राज्यसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारने पर फैसला ले सकता है। भाजपा के राज्य अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी राज्यसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारेगी या नहीं, इस पर 13 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाना है ।
कांग्रेस हिमाचल से इस बार सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाकर राज्यसभा भेजने की तैयार में है। इसके लिए हिमाचल कांग्रेस ने अपना पक्ष भी हाईकमान के सामने रखा है। अब इस मसले पर अंतिम फैसला हाईकमान को लेना है।