श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट और यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विवि के निदेशक प्रो. एमएस रावत और विवि प्रशासन ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। विवि के एसके कुड़ियाल ने बताया कि योगा साइंस विभाग की छात्रा दीपांजलि चौहान ने यूजीसी जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया है। रसायन विज्ञान की छात्रा सुहासिनी अवस्थी ने यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मनविंदर कौर डंग और दीप शिखा धीमान ने अंग्रेजी विषय, सौम्या कौशिक ने कॉमर्स, अनुराग शर्मा ने इतिहास विषय, कौशल किशोर ने गणित और गरिमा रानीवाल ने जंतु विज्ञान विषय यू सेट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। सुहासिनी अवस्थी, कौशल किशोर और सौम्या कौशिक वर्तमान में कैंपस में प्री पीएचडी छात्र-छात्राएं हैं। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। इस मौके पर विज्ञान संकाय के डीन प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, कॉमर्स की डीन प्रो. कंचनलता सिंह, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. एसपी सती, प्रो. संगीता मिश्रा, डाॅ. एसके कुड़ियाल, डाॅ. राकेश कुमार जोशी, डाॅ. श्रीकृष्ण नौटियाल, डाॅ. जेपी कंसवाल आदि मौजूद रहे।