संभागीय आयुक्त व कलेक्टर ने की उपखंड स्तर पर जनसुनवाई
बारां पंचायत समिति मांगरोल में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह व राजीव गांधी सेवा केद्र अटरू में कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जनसुनवाई कर आमजन के समस्या का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं तुरंत समाधान के लिए जिले के समस्त उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान किया। जिले के मांगरोल में जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायतीराज व अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं प्राप्त की।
जनसुनवाई में पानी की निकासी, प्लेसमेंट कार्मिकों को पीएफ राशि, जलोदा तेजाजी गांव में अतिक्रमण कर किए अवैध निर्माण को हटवाने, वार्डों मे निरंतर सफाई व्यवस्था व कचरा पात्र का सचित प्रबंध, खेल स्टेडियम मांगरोल में भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध में शहीद लादूराम गुर्जर की मूूर्ति लगवाने, ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन कोे जन उपयोगी बनवाने समेत अन्य कुल 29 मामलों की जनसुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई के बाद अटरू पुलिस थाने का निरीक्षण कर थाने के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने सम्मन, वारंट डेस्क, मालखाना, पेंडिंग मुकदमे, स्वागत कक्ष, रोजनामचा, सीसीटीएनएस में परिवाद इंद्राज और डिस्पोजल के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस थाने में ऑनलाइन ऑफलाइन उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने वारंटी की कार्रवाई समयबद्धता के साथ करने के लिए कहा। उन्होंने परिसर में साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान थानाधिकारी मुकेश मीणा समेत अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।