न्याय पंचायत रानीपोखरी क्षेत्र की पहाड़ी तलहटी में बसी बड़कोट ग्राम सभा ने स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए कई विकास कार्य कर पंचायत को एक नई पहचान दिलाई है। प्रधान सरिता को इसी साल भारत सरकार ने गणतंत्र परेड देखने को भी आमंत्रित किया था। आठ हजार की आबादी वाली इस ग्राम पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। भानियावाला ऋषिकेश मुख्य मार्ग से सटी पंचायत बड़कोट ने हाईवे पर कुल 13 लाख की लागत से दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया है। पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन नई दुकानें बनाई गई है। इसके साथ ही दो पुरानी दुकानों का मरम्मतीकरण हुआ है। जिससे साढ़े बारह हजार रुपये प्रति माह की आय हो रही है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए पंचायत कूड़ा उठान गाड़ी खरीदकर मकान स्वामियों से 50 रुपये, छोटे दुकानदारों से 100 और होटल संचालकों से 500 से 800 रुपये प्रति माह वसूल रही है। भवन निर्माण शुल्क से पंचायत को हजारों रुपये की आय होती है। शादी समारोह के लिए भी लोग पंचायत घर में बने कमरों को किराए पर लेते हैं। कुल मिलाकर पंचायत को इन सबसे ढाई से तीन लाख रुपये सालाना आय हो जाती है। पंचायत ने मनरेगा में लगभग 250 लोगों को समय-समय पर रोजगार दिया जाता है। ग्राम सभा में एएनएम सेंटर से लोगों को लाभ मिल रहा है। वहीं गांव की सुरक्षा को प्रमुख सड़कों व चौराहों को सीसी टीवी से लैस किया गया है। पंचायत का विकास देखने जम्मू कश्मीर से अब तक छह दल आ चुके हैं।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम सभा में एक करोड़ 98 लाख रुपये से एक नलकूप बनाया जा रहा है। सिंचाई को साढे छह किलोमीटर लंबी नई गूले और इतनी ही पुरानी गूलों की मरम्मत कराई जा चुकी है। जिपं, लोनवि और मेरा गांव मेरी सड़क से आंतरिक सड़कें बनाई गई हैं।
ग्राम सभा में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा किया जाता है। कूड़े को रीसाइक्लिंग कर गीले कूड़े से कंपोस्ट और सूखे कूड़े को ऋषिकेश भिजवाया जाता है।
ग्राम सभा स्वच्छता, पेयजल, सिंचाई, सड़क और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। पंचायत को अपने साधनों से ढाई से तीन लाख की सालाना आय भी हो रही है। जिससे पंचायत को इसका लाभ मिल रहा है। – सरिता, ग्राम प्रधान बड़कोट