45 लाख की लागत से बनेगा विद्यालय का भवन
श्रीनगर। 42 लाख की लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंनानाली श्रीकोट के नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए धनराशि भी शिक्षा विभाग को मिल चुकी है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगानाली श्रीकोट में 60 बच्चे पढ़ते हैं, जिसके जूनियर सेक्शन में 35 छात्र-छात्राएं व सीनियर सेक्शन में 25 छात्र-छात्राएं हैं। जूनियर सेक्शन का भवन क्षतिग्रस्त है। छत की सरिया दिख रही है। कई जगह दीवारों पर दरारें पड़ी हैं। दीवारों का प्लास्टर भी निकल चुका है। बीईओ अश्विनी कुमार का कहना है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली में जूनियर सेक्शन का भवन खस्ताहाल था, जिसके लिए 45 लाख स्वीकृत हो गए हैं।