एनआईटी के निदेशक प्रो. अवस्थी बने एसपीयू मंडी के कुलपति
श्रीनगर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी हिमाचल प्रदेश के के कुलपति नियुक्त हुए हैं। बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश हुए हैं। वे पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक बतौर कुलपति नियुक्त रहेंगे। प्रो. अवस्थी ने 9 फरवरी 2022 को एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया था। ठीक दो साल बाद उनकी नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के लिए हुआ है। दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने यहां एनआईटी के श्रीनगर परिसर में अवस्थापना विकास के कार्यों को बढ़ाने व एनआईटी के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने का कार्य किया है।एनआईटी के श्रीनगर परिसर में प्रथम चरण में करीब 23 करोड़ के बजट से छात्रों के लिए हॉस्टल व अन्य निर्माण कार्य कराए व द्वितीय चरण में करीब 35 करोड़ की लागत से निदेशक भवन, डीन भवन, क्लॉस रूम आदि का कार्य जारी है। एनआईटी के सुमाड़ी कैंपस के निर्माण के लिए आ रही वित्तीय दिक्कतों को दूर कर 650 करोड़ का बजट स्वीकृत कराने व टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने का कार्य भी पूरा कराया। अब एनआईटी कैंपस निर्माण के दायरे में आ रही करीब पांच एकड़ जमीन के एनआईटी के नाम के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। प्रो. अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वे इस संदर्भ में राजस्व सचिव से मिले हैं। कहा कि उक्त जमीन तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित हो गई है, जहां से इसका हस्तांतरण एनआईटी के नाम होना है। जल्द ही यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि यह प्रक्रिया पूरी कराने के बाद ही वे सरदार पटेल विवि में कुलपति पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।