नारायण नगर काॅलेज में 21 मेधावियों को मिली छात्रवृत्ति

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से बांटी गई। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को क्रमशः अठारह हजार, बारह हजार एवं नौ हजार की राशि दी गई। एमए के मेधावी छात्र-छात्राओं को तीस हजार, अठारह हजार और बारह हजार की धनराशि दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि कुल तीन लाख छत्तीस हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को दी गई। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शैक्षणिक इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों के बचत खाते में एक साथ इतनी धनराशि प्राप्त हुई है। इस मौके पर कांडा भानसिंह के प्रधान बीबीएस कन्याल, नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह धारियाल, डॉ. प्रमोद कोठारी, डॉ. अलंकृता सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ, शिखर पांडेय समेत महाविद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा।