Sun. Nov 24th, 2024

परिषद की बजट बैठक आज, 400 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद

सीकर प्रदेश सरकार के बजट के बाद शनिवार सुबह 11 बजे सभापति जीवण खां अपने इस कार्यकाल का अंतिम परिषद बजट पेश करेंगे। पिछली बजट बैठक में 382.52 करोड़ रु. का बजट पारित किया गया था।

इसमें 5.70 करोड़ रु. सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए पारित किए गए थे। सफाई के लिए 1.50 करोड़ व स्ट्रीट लाइट के लिए 30 लाख रु. पारित किए थे। वहीं तोदी नगर के साइंस पार्क व नेहरू पार्क में डवलपमेंट का भी प्लान तैयार किया गया था। प्रदेश के बजट में निराशा के बाद अब सीकर वासियों को परिषद के बजट से उम्मीद है।

नवलगढ़ पुलिया चौड़ीकरण व सफाई पर रहेगा फोकस : इस बार बजट में शहर की स्वच्छता के साथ ही नवलगढ़ पुलिया, शहर की सड़कों व शिक्षा पर फोकस होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश की रैंकिंग में एक पायदान गिरने वाली सीकर परिषद शहर की सफाई व कचरा निस्तारण प्रक्रिया को मजबूत करने का निर्णय लेगी। इसके साथ ही एजुकेशन हब के तौर पर पहचान बना रहे सीकर शहर में शैक्षिक संस्थानों के आस पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने व शराब की दुकानों को हटाने के लिए बजट में योजनाओं की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *