विण में छह छात्राओं को दी केनरा विद्या ज्योति छात्रवृत्ति
पिथौरागढ़। केनरा बैंक शाखा की ओर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विण के छह मेधावी अनुसूचित जाति की बालिकाओं को केनरा विद्या ज्योति छात्रवृत्ति के तहत 22500 रुपये की धनराशि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य करन सिंह थापा ने बताया कि छात्रा वंशिका, संजना, अंशिका कोहली को पांच-पांच हजार और हेमंती, साक्षी और रिया को 2500-2500 रुपये प्रदान किए गए। उन्होंने केनरा बैंक के प्रबंधक हिमांशु जोशी और अक्षय दयाल का आभार जताया। इस मौके पर सुनील उप्रेती, विक्रम सिंह दिगारी, प्रेम सिंह धामी, विमला आर्या, त्रिभुवन कन्याल, भवान गिरी, राजेंद्र भट्ट एसएमसी अध्यक्ष ममता धामी समेत अभिभावक मौजूद रहे।