उदय सहारन से लेकर मुशीर खान तक, भारत के तीन खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट
अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच रविवार (11 फरवरी) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत ने पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरी बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में होने वाले मुकाबले से पहले आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। भारत के कप्तान उदय सहारन, बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे और ऑलराउंडर मुशीर खान को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ”अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इस साल के संस्करण में कई उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की दौड़ को आठ खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया गया है।”