नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत संचालित व निर्मित सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव सहित सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त नेगी ने अधिकारियों को निगम क्षेत्र के सभी शौचालयों और यूरिनल को प्राथमिकता से नियमानुसार संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं निर्माण अनुभाग को मरम्मत अपेक्षित शौचालयों और यूरिनल के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे स्थलों का चिह्नीकरण करने की कार्ययोजना भी तैयार की गई, जहां अभी तक शौचालय उपलब्ध नहीं है और जहां शौचालय निर्माण किया जाना आवश्यक है। बैठक में चारधाम यात्रा 2024 को देखते हुए भी शौचालयों के संचालन पर चर्चा की गई। 24 घंटे शौचालय खुले रखने और उनमें बिजली पानी और कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, रमेश सिंह रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल सहित सभी अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक, सुलभ इंटरनेशनल, सुरभि लोक, श्रीअखंड सेवा संकल्प, मंथन वेस्ट मैनेजमेंट आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।